क्या आप भी कंप्यूटर के फील्ड अपना Carrier बनाना चाहते है या आगे चलके आप software engineer app developer, web developer, hacking, programmer, networking ये सब चीज़े सीखना चाहते है ऐसे में आपको ये समझ नहीं आ रहा है कौन से courses करना चाहिए। आज मै आपको कुछ ऐसे ही courses बताने वाला हूँ जो आप Class 10 और 12 के बाद Art, Commerce, Science किसी भी Subject से कर सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर के फील्ड में बहुत अच्छा Carrier बना सकते है।
दोस्तों यदि आपको कंप्यूटर के फील्ड में अपना carrier बनाना है तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर की basic जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योंकी किसी भी चीज़ को सिखने से पहले उसकी basic जानकारी होनी चाहिए इसलिए यदि आप कंप्यूटर के बारे में पता है जैसे कंप्यूटर On/Of कैसे होता, CPU क्या है, RAM क्या होता है, excel और powerpoint क्या काम होता है, इंटरनेट क्या है और कैसे चलाते है आदि यदि आपको ये सब चीज़े पता है तो आप इस course को skip भी कर सकते है। ये course उन लोगो के लिए जो 10 class में है या इसे निचे के class में है। इस course को आप किसी institute, बुक, इंटरनेट, या अपने स्कूल का हेल्प ले सकते है।
2. Programming Certification Course
जैसा की आपको इसके नाम से पता चल रहा है की एक तरीके का programming course है जो आप class 10 पास करने के बाद सिख सकते है। इस course में आपको C++, JAVA, Python और भी दूसरे programming language सिखाये जाते है लेकिन यदि आप पहली बार programming सिख रहे है तो आपको C++ programming सीखना चाहिए। इस course को करने में आपको 2 से 4 महीने का समय लग सकता है। जब आप C++ programming language को सिख लेते है तब आप दूसरे programming language को सिख सकते है।
⇨ C++ programming language क्या है पूरी जानकारी
3. Diploma In Computer & Engineering
इस course को आप 10 या 12 पास करने के बाद कर सकते है लेकिन यदि आप 10 पास करने के बाद करते है तो अधिक अच्छा होगा। ये course पुरे तीन साल का होता है जिसमे आपको Computer Fundamental, Programming Languages, Web Programming Languages, Networking ये सब चीज़े सिखाई जाती है। इस course आप किसी भी private या government collage से कर सकते है। ये course उन लोगो के लिए बनाया गया है जो 10 पास करने के बाद कंप्यूटर के फील्ड में अपना carrier बनाना चाहते है। इस course को कम्पलीट करने के बाद आप डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके बाद आप किसी IT sector में जॉब कर सकते है।
4. DCA (Diploma in Computer Application)
ये course 6 महीने या 1 साल तक का course होता है। इस course को आप 12 पास करने के बाद या पढाई करते वक्त कर सकते है। इस course में आपको में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, कंप्यूटर के प्रोब्लेम्स को कैसे सही करते है, इंटरनेट क्या होता है और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है। जब आपको इस course का certificate मिल जाये तब आप किसी छोटे पोस्ट पर कंप्यूटर के फील्ड में काम कर सकते है ।
5. Android App Development Course
ये course उन लोगो के लिए है जो android application बनाने में interest रखते है इस course में आपको JAVA या और दूसरे languages सिखाये जाते है जिसकी मदद से आप applications develop कर सकते है। इस course को करने के बाद किसी software कंपनी के जॉब के लिए apply कर सकते है या खुद के application को बना कर पैसे कमा सकते है।
⇨ JAVA programming language क्या है पूरी जानकारी
6. Ethical Hacking Course
यह एक हैकिंग course है जिसमे आपको को हैकिंग का बेसिक ज्ञान दिया जाता या छोटे - छोटे हैक कैसे किया जाता, Cyber Security क्या है और भी बहुत कुछ सिखाया जाता है। इस course को आप 12 के बाद कर सकते है ये course उन लोगो के लिए बनाया गया है जिनको हैकिंग में बहुत interest है।
7. B. Tech
ये course पुरे 4 साल का होता है। इस course को 12 पास करने के बाद कर सकते है लेकिन 12 में science और Maths का होना बहुत जरुरी है। इस course में आपको वो चीज़े सिखाई जाती है जो दूसरे course में नहीं सिखाया जाता है। यहाँ पर आपको कई programming languages, hacking, web development, और software कैसे बनाया जाता है आदि और भी बहुत सारी चीज़े सिखाई जाती है। जब आप इस course को कम्पलीट कर लेते है तब किसी भी IT कंपनी में आसानी से जॉब कर सकते है इस course को कम्पलीट करने के बाद आप एक engineer कहलायेगे लेकिन ये course थोड़ा महंगा है।
Conclusion
दोस्तों आखिर में ये कहना चाहूंगा की आप कोई सा भी course करे उसे मन से करे यदि आप ये सोचते है की डिग्री ये certificate होने से आपको जॉब मिल जाएगी तो आप बिकुल गलत है क्योंकी कोई भी कंपनी आपके skills को देखकर जॉब देंगी इसलिए आप हर एक चीज़ को अच्छे से सीखे और practical अधिक से अधिक करे।
यदि आपको ये मेरा Information useful लगा है तो इस जरूर शेयर करे।
ये भी पढ़े
Please do not enter any spam link in the comment box