दोस्तों यदि आप कंप्यूटर के स्टूडेंट है तो आपने JAVA प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम जरूर सुना होगा। आज के समय हम जो भी मोबाइल एप्लीकेशन यूज़ करते है या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को यूज़ करते है उसमे JAVA लैंग्वेज का इस्तिमाल हुआ है। इस बात अंदाज़ा लगाया जा सकता है JAVA लैंग्वेज कितना लोकप्रिय है। आज हम आपको JAVA लैंग्वेज की पूरी जानकारी देंगे।
JAVA क्या है ?
JAVA का फुल फॉर्म "JUST ANOTHER VIRTUAL ACCELER ATOR " है JAVA Object Oriented Programming Language. JAVA को 23 जनवरी 1996 में लांच किया गया था। इसे High Level Programming Language भी कहा जाता है जिसे हम आसानी से पढ़ और लिख सकते है। James Gosling और उनकी की टीम ने JAVA लैंग्वेज को डेवेलप किया था। लेकिन James Gosling को JAVA का प्रमुख डेवेलपर माना जाता है। JAVA के प्रोग्राम को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम चलाया जा सकता है।
JAVA का Use कहा होता है ?
आज के समय में JAVA लैंग्वेज इतना पॉपुलर हो गया है की इसका प्रयोग AC, Washing Machine, Cooler और भी इलेक्ट्रॉनिक सामानो में JAVA कोड का यूज़ होता है। JAVA लैंग्वेज का अधिकतर Mobile Application, Web Development, Gaming, GUI Application, Software Analysis में यूज़ होता है। JAVA को 3 प्रकार में इस्तिमाल किया जाता है -
ㆍ JAVA Micro Edition (J2ME)
इस Tools की मदद से Programmers मोबाइल एप्लीकेशन को डेवेलप करते है। J2ME के पास Programming Specification और एक Virtual Machine Tool है जिसके द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन रन होते है।
ㆍJAVA Standard Edition (J2SE)
इसमें पहले से ही Component होता है जिसकी मदद से Programmers Advanced एप्लीकेशन को डेवेलप करते है। इसमें कई सारे Objects को एक Objects में करते है जिसे Beans भी कहते है।
ㆍJAVA Enterprise Edition (J2EE)
यह एक Platform Independent Environment है। इसकी मदद से वेब एप्लीकेशन बनाये जाते है और कंपनी XML based Structure Data को आपस में शेयर करने के लिए J2EE द्वारा बनाये गए वेब एप्लीकेशन का इस्तिमाल करते है।
JAVA का इतिहास
James Gosling JAVA के प्रमुख डेवेलपर है उन्होने अपनी Green Team के साथ JAVA के प्रोजेक्ट पर 1991 से काम शरू किया था। JAVA के ऑफिस Member को Green Team बोला जाता था। शायद ये पता नहीं होगा की JAVA का पहला नाम Oak था। जो की USA, France, Germany, Romania का National Tree है। फिर उसके बाद 1995 Oak को बदल कर JAVA रखा गया। इसका नाम JAVA रखने से पहले Green Team एकजुट होकर ये नाम रखा क्योंकी ये नाम James Gosling काफी यूनिक लगा।
JAVA के फीचर्स (Features)
ㆍ Platform Independent
JAVA किसी भी Platform में रन कर सकता है जैसे की Android, Windows, Linux. JAVA के Programs किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम रन करता है जैसे की यदि कोई JAVA का Program Windows पर लिखा गया हो उसे Linux पर भी करवा सकते है।
ㆍ Secure
JAVA एक Safe प्रोग्राम भी है क्योंकी JAVA प्रोग्राम JAVA Run Time Environment में रन होता है। JAVA लैंग्वेज वायरस फ्री होता है जिससे प्रोग्राम्स भी सुरक्षित होते है।
ㆍ Object Oriented Programming Language (OOP)
JAVA एक OOP लैंग्वेज है यानी की इसमें Producers का प्रयोग नहीं होता है। JAVA OOP concept को फॉलो करता है। जो की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस को सरल बनाता है।
ㆍ Simple Language
JAVA एक simple language है जिसका Syntax C++ की तरह की होता है लेकिन JAVA में Header Files और Operating Over Loading नहीं होता है जिसके कारण इसे सीखना और आसान हो जाता है।
ㆍPortable
JAVA Portable Language भी है क्योंकी JAVA के Source Code को Complier की मदद से Byte Code में परिवर्तन किया जा सकता है और ये Byte Code हर किसी सिस्टम में रन हो जाता है।
ㆍRobust Language
Robust का मतलब होता है मजबूत यानी की JAVA के Programs अलग - अलग Environment बिना Crash हुए काम कर सकते है और उस Program में जो भी Error आता है उसे आसानी से ढूंढ़कर कर solve कर सकते है।
ㆍ Distributed Language
JAVA एक Distributed Language है जिसका मतलब है की JAVA प्रोग्राम को इंटरनेट में रन करने के लिए बनाये जाते है। JAVA से Distributed एप्लीकेशन भी बना सकते है ये वो एप्लीकेशन होते है जो अलग - अलग नेटवर्क पर Distributed होकर रहते है लेकिन एक साथ मिलकर टास्क परफॉर्म करते है। JAVA में http और ftp का प्रयोग होता है जिससे इंटरनेट में डेटा को Excess किया जा सकता है।
ㆍ Multi Threading
JAVA एक Multi Threading Language है। Multi Threading का मतलब है की JAVA के बड़े प्रोग्राम्स को छोटे - छोटे प्रोग्राम्स में divide किया गया है और इन्ही छोटे प्रोग्राम को Execute किया जाता है। ये फीचर JAVA को Fast और Interactive बनाता है और इसका इस्तिमाल वेब एप्लीकेशन में यूज़ होता है।
आपके द्वारा दी गई जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी हमे उपलब्ध कराएंगे। इसलिए मैंने आपकी वैबसाइट को bookmark कर लिया है। इस वैबसाइट मे एक बार जरूर visit करे यहाँ दी गई जानकारी भी काफी अच्छी है - Google Ads Hindi Google related all Product and Services Information.
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box