आज के समय में बहुत सारे programming language है जैसे C, Java, Pearl, Rubi, C++ आदि उनमे से एक Python भी है यदि आप एक programmer, hacker, software, engineer, web developer बनाना चाहते है तो आपको Python language जरूर आना चाहिए। यदि आपको Python के बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और पढ़ने के बाद आपको Python के बारे में बहुत कुछ पता चल जायेगा।
Python क्या है ? (What is Python ?)
Python एक General Purpose High Level Programming Language है जो की Guido Van Rossum 20 February 1991 Netherland में develop किया था। General Purpose मतलब है की इसका प्रयोग कई चीज़ो में किया जा सकता है जैसे की desktop application, mobile application, web development, machine learning, gaming आदि। Python के programs बहुत छोटे होते है साथ ही इसके syntax बहुत आसान होते है
Python में किसी program को केवल एक तरीके से लिख सकते है ना की अलग - अलग जिसे straight forward language भी कहते है। Python dynamically typed language है मतलब इसमें कोई declaration नहीं होता है। Python में compiler की जगह Interpreted होता है।
Python के features (Features of Python)
• Easy To Code
जैसा की मैंने आपको बताया Python के programs छोटे होते है जिसके कारण programs को पढ़ना, याद करना और error ढूढ़ना आसान हो जाता है। दूसरे programming languages में brackets को लगाना जरुरी होता है लेकिन Python में ऐसा नहीं है आप बिना brackets को लगाए programs को run करवा सकते है।
• Free and Open Source
Python एक free software है जो की आप Python की official वेबसाइट Python.com से डाउनलोड कर सकते है। इसके source code को डाउनलोड करके अपने फीचर्स को add कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है।
• Portable language
Python के programs portable होते है मतलब आप Python के programs को अलग - अलग operating system में रन करवा सकते है । उदाहरण - जैसे आपने कोई windows operating system पर program लिखा फिर वही program mac, linux पर भी रन कर सकता है।
• Intergrated language
Intergrated का मतलब है की Python के programs में आप दूसरे languages के programs जैसे C++, C etc. को add करके रन करवा सकते है।
• Large Library
Python language की बहुत बड़ी library है जिसमे बहुत सारे functions और modules है जिसकी मदद अलग - अलग कामो को बहुत आसानी से कर सकते है इसी के वजह से Python इतना लोकप्रिय language है।
Uses of Python
• Python को Desktop Application बनाने में इस्तिमाल होता है जैसे की कंप्यूटर के जो भी software होते है उसे Python के मदद से बनाया जाता है।
• Python की मदद से Web Application भी बनाये जाते है जो बड़ी websites होती है जैसे Youtube, Instagram, Facebook इनमे Python language का प्रयोग हुआ है।
• Python का इस्तिमाल network के devices को link कराने में use होता है।
• Python की मदद आप games को भी develop कर सकते है यदि आप gaming develop में अपना carrier बनाना चाहते तो आपको Python जरूर आना चाहिए।
• Python का इस्तिमाल machine learning, Artificial Intelligence, data analysis, database management में use किया जाता है।
Python नाम कैसे पड़ा ?
अब यहाँ पर सवाल आता है Python का नाम Python क्यों पड़ा ? जैसा की मैंने आपको बताया की Guido Van Rossum Python को develop किया था उन्हें एक टीवी show बहुत पसंद था जिसका नाम Monty Python Flying Circus था और उसी के नाम से उन्होंने Python language रखा
Python को कैसे सीखे
यदि आप दूसरे programming language जैसे C++ सिख लेते है तब आप Python language को सिख सकते है Python आसान तो है लेकिन जब आप C++ programming language को सीख लेते है तब आप Python और आसानी से समझ आ जायेगा। Python language सिखने से पहले आपको Python के बेसिक को पहले सीखना चाहिए।
आप W3 school .com के वेबसाइट पर जाकर Python language बहुत अच्छे तरीके से सिख सकते है।
******* ध्यनवाद ******
Please do not enter any spam link in the comment box