दोस्तों आज के समय में बहुत अधिक मात्रा में मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तिमाल बढ़ता जा रहा है यदि आप स्कूल या कॉलेज मे पढ़ते है तो आज हम आपको बहुत Useful Apps के बारे में बतायेगे जो हर एक स्टूडेंट के मोबाइल में होना चाहिए ।
1. ALARMY
स्टूडेंट्स की सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है सुबह को उठना आप रात में काफी Motivate होते है की कल सुबह उठकर पढ़ूगा लेकिन सुबह में आप अलार्म को Snooze कर देते है। यदि आपके साथ कुछ ऐसा होता है तो ये ALARMY App आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा क्योंकी इसमें आप अलार्म लगाने से पहले आपको कुछ कठिन Task दे देना है उसके बाद आप अलार्म लगा ले जैसे ही सुबह अलार्म बजेगा तो आपको वो Task कम्पलीट करना होगा और अलार्म बंद तभी होगा जब आप उस दिये गये Task को कम्पलीट करते है यदि उस दिए गये Task को कम्पलीट नहीं करते है तो अलार्म बंद नहीं होगा।
2. MERITNATION
ये App CBSE, ICSE और State Board के स्टूडेंट्स काफी यूज़ करते है क्योंकी इसमें क्लास 6 - 12 तक के बच्चो का Study Material मिलता है। इस App में NCERT, RD Sharma, RS Agrawal जैसी बुक्स का सोलुशन मिलता है और अपने डाउट को ऑनलाइन पूछ सकते है।
⇨ Most amazing and useful Websites for Students
3. SOCRATIC
यदि आपका मैथ्स, कमजोर है और आपको फार्मूला और Concept समझने में प्रॉब्लम होती है या मैथ्स के question नहीं समज आते है तो यह App आपके लिए बहुत Useful है क्योंकी इस App में आप किसी भी क्लास के मैथ्स के Questions को Crop करके और फिर Scan करके उसका सोलुशन देख सकते है। इस App मैथ्स ही नहीं बल्कि कई सारे सब्जेक्ट का सलूशन देख सकते है।
4. Loop - HABIT TRACKER
आपने देखा होगा एग्जाम या पढाई के दिनों में स्टूडेंट काफी अधिक distract या बुरी आदतों का शिकार हो जाते है जिसके कारण एग्जाम में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते है तो यह App उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा। यह App अच्छे आदतों को Create करता है और आपकी रोजाना Routine को ट्रैक करता है और उसका एक Detail Graph देता है जिससे आप अपनी आदतों में सुधार ला सकते है।
5. Brainly
आपने इस App का नाम जरूर सुनो होगा। इस App में आप किसी भी सब्जेक्ट का Question दूसरे स्टूडेंट्स से पूछ सकते है यदि कोई स्टूडेंट आप से Question पूछता है तो आप उसका Answer दे सकते है और इस App की मदद से अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।
6. MIND MEISTER
आपने देखा होगा की एक Chapter के कई सारे फार्मूले या डेफिनशन अलग - अलग जगह पर होते है जिसके कारण स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम होता है। इस App की मदद से कई सारे फार्मूले या डेफिनशन का एक Presentation बना सकते है जो आपको छोटे - छोटे Points को याद रखने में मदद करेगा ।
7. TIDE
अपने देखा होगा पढ़ते समय कई सारे अवाज़ा आते है जिसके कारण आप अपनी Study में फोकस नहीं कर पाते है तो इसके लिए आप TIDE App का इस्तिमाल कर सकते है इस App में कई सारे Sound मिलेंगे जिसे White Sound कहते है जब आप उन Sound को सुनेंगे तो आपको दूसरी आवाज सुनाई देना बंद हो जायेगा जो की आपके study में बहुत मदद करेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box