ये Useful Websites जो आपको को जरूर जानने चाहिए।
1 . Archive.org → इस Website की मदद से आप कोई भी Movies, Books, Software, Videos और भी बहुत कुछ Free में download कर सकते है।
2. Duolingo → इस Website से आप कोई भी Speaking Language सीख सकते है।
3. Virus Total → आप इस Website की मदद से कोई भी Computer Software, images को Scan करके पता लगा सकते है उसमे Virus है की नहीं और ये बिलकुल free है।
4. Unsplash → दोस्तों इस Website से आप किसी भी images को download कर सकते है।
5. Remove.bg → इस Website से आप किसी भी image के background को remove
कर सकते है।
6. W3schools → इ Website आप कोई भी Programing Language Free में सिख सकते है।
7. IndiaGov.in → दोस्तों ये हमारे भारत सरकार की Website है जहाँ से आप सरकार द्वारा चलाई गई योजन, जॉब्स और बहुत कुछ जानकारी ले सकते है।
8. Online2PDF → ये Website बहुत ही Useful है क्युकी आप इस Website की मदद से किसी भी फोटो को PDF में Convert कर सकते है वो भी बिकुल Free
9. Google Scholar → दोस्तों यदि आप स्टूडेंट है तो आप इस Website मदद से किसी भी क्लास का Notes PDF format में download कर सकते है।
10. Finger Typing Test → यह एक Online Typing Website है जहाँ से आप अपनी टाइपिंग Speed को Fast कर सकते है।
11. Fotor → इस Website मदद से आप एक Professional Photo Editing कर सकते है।
12. My Gov quiz → यह Website Students के लिए जो quiz में question आता है और आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box